गनाेड़ा: बांसवाड़ा पासिंग नंबर की मोटरसाइकिल 5 दिनों से चित्तोड़गढ़ में पड़ी, जिले के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज वायरल
बांसवाड़ा पासिंग नंबर की एक मोटरसाईकिल पिछले 5 दिनों से चित्तोड़गढ़ मे पड़ी होने का मैसेज सोशल मिडिया के जरिये बांसवाड़ा जिले के व विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजे से तेजी से वायरल हो रहा हे। मैसेज लिखा गया हे की यह गाड़ी (RJ03SF7390)जिस किसी भाई की हो तो रिठाला टोल प्लाजा चित्तौड़गढ़ पर पड़ी है 5 दिन हो गए हैं।सभी ग्रुप में शेयर कर दे।