कल्याणपुर: डरोरी में कल से 89वां वैदेही विवाहोत्सव, अस्तजाम महायज्ञ के साथ होगी शुरुआत
डरोरी गांव में 89 बा वैदेही विवाहोत्सव सोमवार की सुबह से अष्टाजाम महायज्ञ के साथ शुरू होगा।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।रविवार की शाम तक तैयारी जारी था। महायज्ञ के लिए हवन कुंड का निर्माण किया जा रहा था।जबकि परिसर की साफ सफाई और साजो सज्जा जारी था।समिति के अनुसार 24 नवंबर से 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होता है।उक्त जानकारी रविवार को शाम आठ बजे दी गई है।