संडीला: संडीला के सांक फ्लाई ओवर के पास कुरियर सर्विस की दुकान में चोरी की वारदात, ₹80 हजार व डीवीआर चोरी
Sandila, Hardoi | Sep 16, 2025 अज्ञात चोरों ने सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि संडीला के सांक फ्लाई ओवर के पास कुरियर सर्विस की दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 80 हजार व डीवीआर लेकर रफूचक्कर हो गए।दरसल यह कुरियर सर्विस फ्लिप कार्ड व इंस्टा कार्ड की है, दुकानदार सैफ को घटना की जानकारी तब हुई जब वह मंगलवार सुबह दस बजे दुकान खोलने गया।