हरिद्वार: छठ पर्व को लेकर हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर समृद्धि की कामना की
छठ के महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है और सोमवार को इस त्योहार का तीसरा दिन है। तीसरे दिन महिलाएं बड़ी संख्या में हरकी पैड़ी पहुंची और गंगा स्नान कर दान पुण्य भी किया। इस दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और अपने परिवार की खुशियों की कामना की जाती है। हरकी पैड़ी बड़ी संख्या महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्द्ध देकर सुख समृद्धि की कामना की है।