झांसी: बबीना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 2 साल के 235 मामलों से संबंधित 7738 लीटर अवैध शराब को किया नष्ट
Jhansi, Jhansi | Nov 29, 2025 बबीना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो साल के 235 मामलों से संबंधित 7738 लीटर अवैध शराब को शनिवार को नष्ट किया। यह कार्रवाई बबीना थाना परिसर में की गई। नष्ट की गई शराब में वर्ष 2023 के 103 मामले और वर्ष 2024 के 132 मामले शामिल थे। कुल मिलाकर 235 मामलों की यह बड़ी खेप थी। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह मौजूद रहे।