मधुबनी: बरैल गांव की कोशी नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
आज गुरुवार को करीब 4:30 बजे बरैल गांव निवासी जीवछ राम के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। बता दूं की आज जीवछ राम अपने पुत्र के साथ कोशी नहर के साइफन में दो बार मछली पकड़ कर अपने पुत्र को दिया। उसके बाद तीसरी बार जब उस साइफन में मछली पकड़ने गया तो कुछ देर तक वह नहीं दिखा जिससे मृतक के पुत्र ने घबराकर अपने घर गया और इस बात की जानकारी दी इसके बाद ।