रामपुर: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने SIR का कार्य समय से पूरा करने वाले 10 BLO को घर बुलाकर कराया भोजन, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
Rampur, Rampur | Dec 1, 2025 SIR का समय से कार्य कंप्लीट करने पर 10 बीएलओ को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अपने घर बुलाकर भोजन करवाया है।तस्वीर सोमवार की दोपहर 3:00 की है जब जिला अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने 10 बीएलओ को अपने घर बुलाकर भोजन करवाया है।इस दौरान BLO ने जिलाधिकारी को कहा कि हमें इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती कि आज हमें उन्होंने घर भोजन करवाया पहले उन्होंने सम्मानित किया।