घोड़ाडोंगरी: बिजली विभाग का कारनामा: छोटे व्यापारी को थमाया ₹47 हजार का बिजली बिल, व्यापारी ने विभाग से की शिकायत
बुधवार लगभग 2:00 बजे घोड़ाडोंगरी के एक छोटे व्यापारी को बिजली विभाग की लापरवाही का ऐसा झटका लगा, जिसने उसे पूरी तरह परेशान कर दिया। कपड़ों की दुकान और सैलून चलाने वाले दुकानदार को विभाग ने दो माह का करीब 47,000 रुपये का बिल थमा दिया। दुकानदार के अनुसार अगस्त माह में उसे 2700 यूनिट की खपत बताकर बिल दिया गया था। वहीं, इस माह अचानक 2100 यूनिट की खपत दिखाई गई।