म.प्र. जन अभियान परिषद के के निर्देशानुसार "जल संचय अभियान के तहत लगातार अलग-अलग ग्रामो में जल संरक्षण की गतिविधियां चलाई जा रही हैं एवं लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। ग्राम आतरसम्भा में कदवालिया के नाले पर 85 बोरियों का बोरी बंधान किया उधर पाटी में 50 बोरियों का बोरी बंधान किया गया। इसके अलावा पिछले दिनों कालाखेत में 70 में भी बनाया ।