लोहरदगा: गांजा का धुआं चेहरे पर छोड़ने से कहासुनी में हत्या, विरोध करने पर चाकू घोंपा, आरोपी जेल भेजा गया
लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के डोका ग्राम में गुरुवार देर शाम नशे में धुत एक युवक ने 90 वर्षीय वृद्ध की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय फगुआ पहान के पुत्र बलदेव उराँव (90 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही बालमुकुंद उराँव का बेटा हेमंत भगत उर्फ़ मोटू (25 वर्ष