काको: स्वामी सहजानंद संग्रहालय में शिक्षाविद् की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि, गांव के कई गणमान्य लोग हुए शामिल
Kako, Jehanabad | Sep 29, 2025 प्रखंड के डेढ़सैया गांव निवासी शिक्षाविद् सह समाजसेवी दिवंगत रामवरण शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां जिले के दर्जनों बुद्धिजीवियों की उपस्थिति देखी गई इस मौके पर मौजूद उनके पोते ने सोमवार दिन में जानकारी दी।