रनियां: रनिया चौक से तुम्बूकेल घाटी तक 'रन फॉर झारखंड' का आयोजन
Rania, Khunti | Nov 11, 2025 रनिया चौक से तुम्बूकेल घाटी तक रन फ़ॉर झारखंड का आयोजन रनिया प्रखण्ड के सभी गणमान्यों, प्रबुद्धजनों एवं आम नागरिकों स्कूली छात्र छात्राओ जनप्रतिनिधि के साथ रनिया प्रखण्ड अंतर्गत सभी कार्यालयों मे कार्यरत कर्मी मौजूद थे।