कर्रा: असलमाड़ी तिक्की मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, दो घायल
Karra, Khunti | Nov 10, 2025 कर्रा थाना क्षेत्र के असलमाड़ी-तिक्की मोड़ के पास सोमवार की शाम 7:30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक संजय आईंद उर्फ गब्बर की मौत हो गई। मृतक खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड स्थित भोंडा भउआटोली गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार संजय आईंद अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कर्रा के गांव में लगे हाट से अपने गांव लौट रहा था। बताया गया कि बाइक काफी तेज गति से