महेशपुर: महेशपुर-बेनादती गांव में पुरानी रंजिश के चलते मोटरसाइकिल जलाई, थाने में शिकायत
महेशपुर थाना क्षेत्र के बेनादती गांव में एक मोटरसाइकिल में आग लगा देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महेशपुर बेनादती गांव निवासी कालेश्वर सोरेन ने अपना मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर संख्या जेएच 04 5712 है, जो छोटे केंदुआ गांव निवासी दुलाल मंडल से कालेश्वर सोरन ने खरीदा था.