मेदिनीनगर (डालटनगंज): विश्व पर्यावरण दिवस पर संत मरियम स्कूल द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
मेदिनीनगर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संत मरियम आवासीय विद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली और साइकिल यात्रा निकाली। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जिसे हरी झंडी डॉ. राजीव नयन, डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ, चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श और ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद ने गुरुवार की सुबह करीब 9बजे दिखाकर की।