कटोरिया- सूईया रोड स्थित दुल्लीसार के पास शनिवार देर शाम करीब सात बजे सड़क हादसे में बाइक सवार लहरनियां गांव का चंदन सिन्हा घायल हो गया। जिसका इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में डाॅक्टर अमित महाजन द्वारा किया गया। चंदन कटोरिया बाजार से बाइक द्वारा घर जा रहा था, इस दौरान दुल्लीसार के पास अचानक सड़क पर आए वृद्ध को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।