गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फलौदी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और बाल कलाकारों ने देशभक्ति के रंग बिखेरे। कार्यक्रम में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सामूहिक गायन किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की।