सांगोद: विधानसभा क्षेत्र के गांवों में देर रात संवाद कर जानी समस्याएं, अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
Sangod, Kota | Sep 27, 2025 सांगोद. विधानसभा क्षेत्र में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का दौरा करीब डेढ़ दर्जनों का था,वहीं शुक्रवार को देर रात्रि 12बजे कोटडा, रूसलिया, नयापुरा गांवों में पहुंच कर लोगों से संवाद किया। जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में मंत्री नागर 100 से अधिक गावों का दौरा कर चुके हैं।