एंटी नरकोटिक सेल की टीम ने मुंकड़टी थाना अंतर्गत सेवली गांव के पास से कार सवार नशा तस्करों से मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार में सवार चालक ने अपना नाम नूंह के मुबारिकपुर का रहने वाला मुज्जकीर बताया, दूसरा पलवल के सराय गांव का रहने वाला नसीम और तीसरे ने नूंह का रहने वाला है