बुरहानपुर नगर: रेणुका कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के उचित दाम न मिलने पर किसानों ने जताया विरोध
मंगलवार दोपहर 3:30 बजे रेणुका कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की उपज बेचने के लिए आए किसान मनीष भारते ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने पहले व्यापारी 5300 क्विंटल तक सोयाबीन की उपज खरीद रहे थे। लेकिन अब 41 से 4200 ही भाव में खरीदी जा रही है। जिससे हमारी लागत भी नहीं निकल पा रही हैं।