निवास से शहपुरा मार्ग के बीच गुरुवार शाम 4बजे ग्राम बिसौरा में मां नर्मदा जी की पथ परिक्रमा कर रहे परिक्रमा वासियों को अचानक से भंवर मक्खी ने हमला कर दिया बताया गया की जिसमें एक संत सुरेंद्र सिंह पिता उदय सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष जिला खरगौन निवासी ज्यादा घायल हुए बाकी त्रिलोक चंद और ध्यान सिंह दो अन्य संत ज्यादा घायल नहीं हुए हैं सभी संत खरगौन जिले के हैं।