बरेली: मशहूर हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा 20 सितंबर को बरेली पहुंचेंगे
बरेली में ग्लोरीफाई यूनिसेक्स सैलून एंड एकेडमी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया गया कि 20 सितंबर को बरेली क्लब बरेली ग्राउंड में हरियाणवी नाइट शो को आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मशहूर हरियाणवी गायक अजय हुड्डा बरेलीवासियों का मनोरंजन करेंगे।