घाघरा जग बगीचा में ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की बैठक पहान चंदर पहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में बाहरी ट्रैक्टर को बालू उठाव में रोक लगाने की चर्चा की गई। साथ ही पुराने कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष अमर साहू,सचिव रिंकू चौरसिया,सह सचिव चंदर पहान को बनाया गया।जबकि प्रकाश उरांव,संजय सिंह,मनोज सिंह,शंकर उरांव को संरक्षक बने।