उनियारा: पलाई व नासिरदा में नवीन पशु चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की गई
Uniara, Tonk | Nov 27, 2025 देवली -उनियारा विधानसभा क्षेत्र के पलाई व नासिरदा में नवीन पशु चिकित्सालय के भवनों का निर्माण होगा। अलीगढ़ भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महावीर पालीवाल ने गुरुवार को शाम 7 बजे बताया कि विधायक राजेंद्र गुर्जर के प्रयासों से पलाई व नासिरदा में 46.5 - 46.5 लाख रुपए की लागत से नवीन पशु चिकित्सालय भवन निर्माण की स्वीकृति जारी हुई है।