सवायजपुर: सलौनी गांव में विकास कार्यों का अभाव, कागजों में सिमटा विकास, प्रधान पर लगे आरोप <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलौनी में बुनियादी सुविधाओं के अभाव ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। गांव की अधिकांश गलियों में आज तक न तो पक्की सड़क बन पाई है और न ही जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था की गई है। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जबकि सामान्य दिनों में भी ग्रामीणों को कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरना मजबूरी बना हुआ है।