अनूपपुर: खांड़ा गांव में भालू आने से दहशत, वन विभाग कर रहा है निगरानी
शुक्रवार सुबह खांड़ा गांव में एक भालू के पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। भालू पहले कठना नदी किनारे कोदैली-रामपुर सीमा पर देखा गया, फिर खांड़ा गांव के खेतों, तालाब और स्कूल क्षेत्र में विचरण करता रहा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को सुरक्षित जंगल की ओर भेजने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को भालू से दूर रहने की हिदायत दी गई है