केरसई: केरसई मुख्यालय में दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह, बच्चों ने की जमकर आतिशबाजी
Kersai, Simdega | Oct 20, 2025 केरसई मुख्यालय में सोमवार की रात 9:00 बजे दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिली। इसके अलावा बच्चों ने भी जमकर आतिशबाजी कर दीपावली की खुशियां मनाई। इधर लोगों ने अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजावट की थी और अपने-अपने घरों में लक्ष्मी गणेश की पूजा किया ।इधर त्यौहार के दौरान पुलिस भी सक्रिय नजर आई।