पीपलदा: अयाना लुहावद मार्ग पर 2 मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दम्पत्ति गंभीर घायल, MBS अस्पताल में भर्ती
Pipalda, Kota | May 14, 2025 जिले के अयाना थाना इलाके में लुहावद अयाना मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति घायल हो गए जिनको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल मुकेश बैरवा निवासी लुहावद ने बुधवार सुबह 9 बजे बताया कि वह परिवार सहित लुहावद से इटावा जा रहा था कि अयाना की तरफ से गलत दिशा से आई मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। घटना में उसको व उसकी पत्नी के गम्भीर