बांसवाड़ा: शहर के राज तालाब की पाल पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों को लगी गंभीर चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
शहर के राज तालाब की पाल पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक को लगी गंभीर चोट,शनिवार रात 9:30 बजे राज तालाब थाना पुलिस के एएसआई महेंद्रराज ने बताया कि एक बाइक पर अमान अली पुत्र मोहम्मद आसिफ निवासी हुसैनी चौक और दूसरी बाइक पर गौरव सरगड़ा पुत्र गटु निवासी श्रीराम कॉलोनी दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद निजी अस्पताल में ले जाया गया।