चायल: शाहपुर पीपल गांव में दबंगों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू पासी को लाठी-डंडों से पीटा, पिस्टल से की फायरिंग
रसूलाबाद कोयलहा निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू पासी पर रविवार शाम 7 बजे दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि जय प्रकाश दुबे अपने साथियों के साथ शाहपुर पीपल गांव पहुंचा और सोनू पासी पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार किया। हमलावरों ने पिस्टल से फायरिंग भी की, लेकिन गोली चूक गई। हमले में सोनू पासी का बायां हाथ टूट गया और वह मरणासन्न हालत में छोड़ दिए गए।