किशनगढ़: परासिया स्थित 186 नंबर खसरा 91 बीघा भूमि के मामले में पूर्व उपसभापति प्रदीप चौधरी ने कहा- कानूनी हक है
मार्बल सिटी किशनगढ़ के परासिया स्थित 186 नंबर खसरा 91 बीघा भूमि का मामला* पूर्व उपसभापति प्रदीप चौधरी ने उक्त जमीन पर कानूनी हक बताते हुए प्रेस वार्ता का किया आयोजन* शनिवार शाम 7:00 बजे उद्योगपति *प्रदीप चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा फर्जी भू-माफिया का षड्यंत्र विफल किशनगढ़ की कृषि भूमि के असली मालिकों को मिला न्याय! भूमिफ़ियाओ के हर दावे हुए खारिज।