हसपुरा: हसपुरा पावर ग्रीड के पास रंजीत का गिरा मोबाइल, महिला एसआई को मिला, एसआई ने देने से किया मना, पैसे की मांग की
हसपुरा शहर के पावर ग्रीड के पास दाउदनगर थानाक्षेत्र के रघुविगहा गांव के रंजीत का मोबाइल पैकेट से गिर गया। जिसे लेकर रंजीत ने हसपुरा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है।इसकी जानकारी रंजीत ने मंगलवार को दो बजे दी। उन्होंने कहा कि हसपुरा थाना में कार्यरत महिला एस आई से मोबाइल मांगा तो इनकार करते हुए मोबाइल देने में पैसा की मांग कर दिया।