पिसावा क्षेत्र के गांव मढ़ा हबीवपुर से गुजर रहे बड़ौदा माइनर की पटरी कटने से किसानों की करीब पांच सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई। जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। गुरुवार की रात में बढ़ौदा माइनर की पटरी कटने से दर्जनभर किसानों की फसल जलमग्न हो गई। शुक्रवार सुबह आठ बजे जब किसान खेतों पर पहुंचे तो पानी फसल डूबी देख उनके होश उड़ गए।