जगदीशपुर: मिर्जापुर गांव में नदी में डूबने से किसान की मौत, तीन दिन बाद शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
भागलपुर में एक किसान की नदी में डूबने से मौत हो गई। उनका शव तीन दिन बाद गुरुवार को बरामद किया गया। मृतक की पहचान घोघा थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर गांव निवासी 34 वर्षीय मिथलेश कुमार के रूप में हुई है, जो हिसाबी मंडल के पुत्र थे। यह घटना रसलपुर थाना क्षेत्र के बेलसर बहियार में हुई। मृतक के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि मिथलेश किसान थे।