मलारनाडूंगर: डूंगरी बांध विरोध आंदोलन का गांव में प्रचार-प्रसार, भाड़ौती में आयोजित हुई ग्राम सभाएं
डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति के सदस्यों ने चकेरी महापंचायत में भारी संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लगातार गांव-गांव में प्रचार-प्रसार और ग्राम संघर्ष सभाओं का आयोजन किया। समिति ने आज दुब्बी बनास, अजनोटी,लोरवाड़ा, जटवाड़ा, सुरंग, ढूंडा, दोबडा कला,देवली,देहलोद,भारजा नदी,भाड़ोती, गंभीरा और कुंडली गांवों में सभाएं आयोजित कर ग्रामीणों को आंदोल