मल्हारगढ़: पिपलियामंडी कृषि मंडी में व्यापारियों द्वारा शेडो पर कब्ज़ा, किसान परेशान, कांग्रेसियों ने जताया विरोध
पिपलियामंडी की कृषि मंडी में शेडो पर व्यापारियों ने किया कब्ज़ा ,किसान परेशान, कांग्रेस जनों ने जताया विरोध। पिपलियामंडी की कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की उपज लेकर आने वाले किसान परेशान है । भावांतर में सोयाबीन नीलामी की आरक्षित जगह पर ही व्यापारियों ने कब्जे कर रखे है।बुधवार को सोयाबीन की उपज लेकर आए किसान शिवनारायण मुकाती,देवीसिंह,भारत आदि की उपज की नीलामी क