धरियावद: धरियावद में किसानों के हितों को लेकर फाल्कन मोटर पंप कंपनी के सेमिनार का हुआ आयोजन
नगर के सांवरिया रिसॉर्ट में शनिवार को फाल्कन पंप,मोटर,पाईप कंपनी का सेमिनार आयोजित हुआ। फाल्कन मोटर पंप कंपनी के सेमिनार में आसपास से कई किसानों व मेकैनिक भाइयों ने भाग लिया। इस दौरान कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर आवेश कादरी ने फाल्कन मोटर पंप,पाईप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 1994 से कंपनी की शुरुआत धीरजलाल सुहागिया ने एक छोटे से स्तर से की।