अमरोहा: गांव नारंगपुर में GNM को गैस से परिवार के साथ मिलकर आग लगाने के आरोप में फरार देवर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Amroha, Amroha | Sep 17, 2025 अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी पारुल गांव इकोंडा में जीएनएम के पद पर तैनात हैं। 26 अगस्त की सुबह पारुल के सिपाही पति देवेंद्र ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी पारुल में आग लगा दी थी। घटना के बाद पारुल बुरी तरह झुलाज गई थी और उसे उसके मायके वालों ने दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया था।