बुलंदशहर: गौकशी करने के मामले में 1 गौकश माफिया सहित 3 अपराधियों को जेल में बिताई गई अवधि व प्रत्येक को ₹1000 के अर्थदंड की सजा
मा0 न्यायालय एडीजे/जेडी-08 द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्तगण 1.बिलाल 2.रिसाल 3.थोनी उर्फ शमीन 4.तन्जीम को जेल में बिताई अवधि व प्रत्येक को 01-01 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया,वर्ष-2009 में गौकशी करने हेतु 02 गाय व 05 बछड़ों के पैर व मुंह बांधकर रखा था, जानकारी शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे दी गई।