सुमेरपुर: सुमेरपुर से शिवगंज को जोड़ने वाली जवाई नदी पर बनी पुलिया पिछले 15 दिनों से बड़े वाहनों के लिए बंद, आमजन हो रहा परेशान
Sumerpur, Pali | Sep 19, 2025 सुमेरपुर से शिवगंज को जोड़ने वाला जवाई नदी पर बना पुलिया पिछले 15 दिनों से बड़े वाहनों वह फोर व्हीलर के लिए बंद,शिवगंज और सुमेरपुर दोनों ही शहर व्यापार के हब,पुलिया बंद होने पर ट्रांसपोर्ट को लेकर बड़े वाहन मालिक वह व्यापारी हो रहे परेशान,जवाई बांध से जवाई नदी में पानी छोड़े जाने के बाद से ही बड़े वाहन बंद ग्राउंड रिपोर्ट शुक्रवार शाम 5:00 बजे की पुलिया से।