महिषी प्रखंड की बीरगांव पंचायत के काबाखंड वार्ड नंबर 11 में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। चूल्हे की चिंगारी से लगी इस आग की चपेट में आने से सात घर जलकर खाक हो गए।इस अग्निकांड में काबाखंड निवासी मोहम्मद जसीम, नसीम, रकिम करीम और अब्दुस सलाम (पिता सुल्तान) के घर पूरी तरह जल गए। इन घरों में शादी के लिए रखे गए दहेज के सामान, कपड़े, फर्नीचर, रसोई के