चान्हो: चान्हो करकट के पास हायवा पलटा, चालक बाल-बाल बचा
Chanho, Ranchi | Oct 17, 2025 चान्हो थाना क्षेत्र के करकट के समीप शुक्रवार सुबह तीन बजे डस्ट लदा हुआ एक हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत मे पलट गया। बताया जा रहा है कि हायवा तेज रफ्तार में था, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि हाईवा को काफी नुकसान पहुँचा है। दुर्घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।