पेटलावद: बामनिया रेलवे स्टेशन पर 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, पुलिस ने मर्ग कायम किया
आज दिनांक 14 सितम्बर को दोपहर 3 बजे बामनिया में रेलवे स्टेशन पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरमाद हुआ है। जानकारी अनुसार म्रतक की शिनाख़्त बहादुर सिंगाड निवासी सातेर के रूप में हुई है। मामले में की जानकारी लगते ही रेलवे पुलिस मोके पहुची ओर शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम गया वही शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। एवं मामले की जांच की जा रही है।