आगामी मुस्लिम पर्व सब-ए-बरात को लेकर जारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सनी कुमार ने की। बैठक में जारी प्रखंड की प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा सीसीकरमटोली पंचायत की मुखिया फुलमैत देवी कलीम कुरैशी नंदकिशोर नन्द मनसाय बड़ाइक रवि सिंह दुलार कुजूर सहित कई गणमान्य लोग एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।