नरैनी: पैगंबरपुर गांव के पास गाय से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ
Naraini, Banda | Oct 21, 2025 बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगंबरपुर गांव के पास दिन मंगलवार को गाय में टकराने की वजह से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों नें घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया है। घायल युवक बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का निवासी है।