गुरुवार दोपहर 12:00 के लगभग सिकराय विधानसभा क्षेत्र के गांव में पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा महिला ने गौशाला निर्माण में की थी व्यवधान की शिकायत, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने 04 दिसंबर को महिला के गांव आने की लिखी थी बात, वादे के मुताबिक किरोड़ी पहुंचे महिला के गांव निकटपुरी, जहां उन्होंने हजारों लोगों की मौजूदगी में किया गौशाला का शिलान्यास।