हसपुरा ब्लॉक परिसर स्थित बीडीओ क्वाटर के आगे खाली पड़े ग्राउंड में शुक्रवार को नया ब्लॉक भवन निर्माण को लेकर आउट लेट का कार्य शुरु हो गया। बताया जाता है नये भवन में सभी विभाग का कार्यालय रहेगा।नया भवन बनने के बाद जब कार्यालय शिफ्ट होगा तो ग्रामीणों को सुविधा हो जाएगी।