विकास भवन में DDC के कक्ष में एक महीने तक चलने वाली सहरसा का प्रसिद्ध मत्स्यगंधा मेला के टेंडर पर बोली लगाने की प्रक्रिया हो रही है। रक्तकाली चौसठ योगिनी मंदिर कमेटी के सचिव सह सदर एसडीओ व अध्यक्ष प्रभारी डीएम सह डीडीसी एवं सदस्यों के अलावे संवेदक मौजूद है। टेंडर की प्रक्रिया में नालन्दा के संवेदक नागेंद्र कुमार ने 96 लाख 51 हजार की बोली लगाकर टेंडर लिया।