चानन: किऊल थाना पुलिस ने वृंदावन गांव में जखराज बाबा स्थान से महुआ शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
ASI मनोहर कुमार के नेतृत्व में किऊल थाना की पुलिस ने वृंदावन गांव में जखराज बाबा स्थान से 30 लीटर महुआ शराब के साथ लखीसराय पुरानी बाजार नयाटोला के रहने वाले इंद्रदेव यादव के पुत्र रोहित कुमार को तथा जगन्नाथ यादव के पुत्र लालटूस कुमार को गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर को सोमवार अपराह्न 3 बजे किऊल थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.