भरथना: बकेवर पुलिस का एक्शन, रेंजर पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़, महेवा CHC अस्पताल से घायल को किया गया रेफर
बकेवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 11 सितंबर को वन विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर अंशू चौहान उर्फ आशू और उसका साथी संजय उर्फ पुत्तन तिवारी पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए। गौरतलब है कि 11 सितंबर को बहादुरपुर चौराहे के पास घात लगाए बैठे लकड़ी माफियाओं ने गश्त से लौट रही वन विभाग की टीम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था।